अपराध

केस दर्ज करने के बाद सुस्त हो गई कोतवाली पुलिस की जांच, पीड़िता ने लगाई सुरक्षा की गुहार, साक्ष्य और गवाहों को गुमराह करने का डर


- दिल्ली की छात्रा को झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला, 
 
-प्रकरण में आरोपित हैं सदर तहसील के उप निबंधक और उनके साथी, चार दिन पूर्व दर्ज हुआ केस
महराजगंज टाइम्स: 

दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली कुशीनगर की छात्रा को झांसा देकर दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने के मामले में आरोपित उप निबंधक  राकेश राम और उनके दोनों सहयोगी खुलेआम घूम रहे हैं। कोतवाली थाने की पुलिस ने मामले में चार दिन पूर्व केस तो दर्ज कर लिया लेकिन आगे की कार्यवाई के नाम पर अभी पीड़िता के फर्द बयान को पढ़ने की बात कर रही है, जिसमें विलंब होने के पीछे शनिवार और रविवार को कोर्ट बंद होने का हवाला दिया जा रहा है। फिलहाल संगीन धाराओं में केस दर्ज करने के बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है?इस पर पुलिस कुछ भी स्पष्ट बोलने से बच रही है। ऐसे में लोगों के जेहन में सवाल उठने लगा है कि आखिर पुलिस की जांच ऐसे संगीन मामले सुस्त क्यों पड़ गई? चार दिन गुजरने के बाद भी पुलिस की जांच एफआईआर से आगे क्यों नहीं बढ़ पा रही है? आखिर पुलिस किसके दबाव में है? फिलहाल सभी आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है ऐसे में उनके द्वारा साक्ष्य के साथ छेड़खानी और गवाह को भी गुमराह करने के प्रयास की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। इधर पीड़िता भी सुरक्षा की गुहार लग रही है।
क्या है पूरा मामला
कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर छात्रा ने बतायाए कि वह मंगलवार को अपनी मां के साथ उप निबंधक कार्यालय में सब रजिस्ट्रार राकेश राम से बात करने आई थी। छात्रा को कार्यालय में देख सब रजिस्ट्रार आग बबूला हो गए। आरोप है कि वह मारपीट करने लगे। इसके बाद मामला उजागर हुआ। छात्रा 23 साल की है। उसके मुताबिक वर्ष 2018 में अपनी जमीनी विवाद को लेकर कुशीनगर के तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश राम से मिली थी। जिसमें वह सहायता करने के नाम पर बार-बार कार्यालय बुलाते रहे तथा शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगे। छात्रा जब शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो रजिस्ट्रार उसका अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देने लगे। छात्रा के मुताबिक रजिस्ट्रार ने अपने मोबाइल में उसका अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर रखा था। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सब रजिस्ट्रार ने उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने लगा।  
इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव डालता था सब रजिस्ट्रार 
पीड़ित छात्रा का कहना है कि सब रजिस्ट्रार राकेश राम का झुकाव इस्लाम धर्म की तरफ है। जिसके कारण वह छात्रा को जबरदस्ती इस्लाम धर्म ग्रहण करने का दबाव बनाता था। राकेश राम अपने साथी शैलेन्द्र सिंह चौहान के साथ मिल कर उसे जान से मारने की कई बार कोशिश किया। छात्रा का आरोप है कि सब रजिस्ट्रार का साथी शैलेन्द्र सिंह चौहान भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। मना करने पर दोनों उसे मिल कर मारते-पीटते थे। अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देते थे। 
सब रजिस्ट्रार समेत तीन के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज 
 छात्रा की तहरीर पर सब रजिस्ट्रार राकेश राम, शैलेन्द्र सिंह चौहान व कार्यालय के अन्य सहयोगी वर्मा नाम पता अज्ञात के खिलाफ धारा 376, 377, 323, 504, 506 व 120 बी आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा